Monday, December 15, 2008

CHAHAT


एक बार दिल ने धड़कन से पूछा - "ये चाहत क्या है "?

धड़कन ने जवाब दिया "चाहत एक लिबास है ;अगर इंसान ओढ़कर सो जाए तो सारी दुनिया का सुकून उसमे समां जाता है ।"

साँसों ने कहा -"ये एक रवानी है जिससे जिंदगी में तेज़ी आ जाती है । "

ज़ज्बात बोले -"ये एक अजीब महक हैं जो महसूस करने पर मजबूर कर देती है । "

दिमाग ने कहा -"सुच तो ये हैं की जब चाहत बीच में आ जाए तो मैं अपना काम भूल जाता हूँ । "

No comments:

Post a Comment